सहकारी बैंक (co-operative banks) भारत में सहकारी बैंक अपने व्यापक शाखा नेटवर्क और स्थानीयकृत परिचालनात्मक आधार के साथ सामान्यत: विकास प्रक्रिया में और विशेषकर ऋण वितरण एवं जमा संग्रहण मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न कार्यों से जनता के विविध वर्गो ऋण संबंधी विशिष्ट आवश्यकताएं स्थान एवं अवधि के अनुसार पूरी की जाती है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में कृषि तथा संबद्ध क्रियाओं को जो संस्थागत सांख प्राप्त होती है उसमें सहकारी साख का हिस्सा 43% है और इस प्रकार यह कृषि वित्त का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। वाणिज्य बैंक का हिस्सा 50% तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का 7% है। भारत में सहकारी साख आंदोलन स्तूपाक़ार है जिसके आधार में ग्राम में स्तर पर प्राथमिक साख समितियां, जिला स्तर पर केंद्रीय सहकारी बैंक तथा राज्य स्तर पर राज्य सहकारी बैंक है। 1प्राथमिक सहकारी समितियां(primary cooperative society) यह ग्रामीण या लोक स्तर पर कृषि क्षेत्र की अल्पकालीन ऋणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गठित की जाती है। गांव के कोई भी 10 व्यक्ति मिलकर ऐसी समिति की स्थापना कर सकते हैं।...
सामाजिक अध्ययन का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है।सामाजिक अध्ययन में हमारी संस्कृति कला, साहित्य, इतिहास, खेलकूद, हमारी राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था ,भौतिक विज्ञान तथा समस्त जीवो का अध्ययन करता है। इसके अंतर्गत समस्त विषयों का अध्ययन कराया जाता है । जिसकी सहायता से हम देश दुनिया से संबंधित जानकारी पढ़ सकते हैं। जो व्यक्ति देश विदेश के बारे में रुचि रखते हो उनके लिए सामान्य ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज् उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।