संसद: लोकसभा संघीय संसद का निम्न अथवा लोकप्रिय साधन है लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या (530+20+2) 552 हो सकती है। वर्तमान में इसकी व्यवहारिक सदस्य संख्या (530+13+2)=545 हैं। 84 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2001 के अनुसार लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों की संख्या में सन 2026 तक कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। निर्वाचको को की योग्यता लोकसभा के चुनाव में उन सभी व्यक्तियों को मतदान का अधिकार होगा जो भारत के नागरिक है, जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, जो पागल के दिवालिया नहीं है, और जिन्हें संसद के कानून द्वारा किसी अपराध भ्रष्टाचार या गैरकानूनी व्यवहार के कारण मतदान से वंचित नहीं कर दिया गया है। * सदस्यों की योग्यताए •वह व्यक्ति भारत का नागरिक हूं •उसकी आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हो। •भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार के अंतर्गत गया कोई लाभ का पद धारण ना किए हुए हो । •वह किसी न्यायालय द्वारा दिवालिया न ठहराया गया हो तथा पागल ना हो। वह संसद द्वारा बनाए गए किसी कानून द्वारा अयोग्य नहीं ठहराया गया हो। •संसद के कानून द्वारा निर्धारित अन्य योग्यताएं हो । •कोई भी सदस्य संसद की सदस्यता से वंचि...
सामाजिक अध्ययन का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है।सामाजिक अध्ययन में हमारी संस्कृति कला, साहित्य, इतिहास, खेलकूद, हमारी राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था ,भौतिक विज्ञान तथा समस्त जीवो का अध्ययन करता है। इसके अंतर्गत समस्त विषयों का अध्ययन कराया जाता है । जिसकी सहायता से हम देश दुनिया से संबंधित जानकारी पढ़ सकते हैं। जो व्यक्ति देश विदेश के बारे में रुचि रखते हो उनके लिए सामान्य ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज् उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।