सुनामी:- समुद्री तूफान:- को जापानी भाषा में सुनामी (जापानी आईपीए/su na mi/अथवा आईपीए/tsu na mi) बोलते हैं, यानी बंदरगाह के निकट की लहर दरअसल यह बहुत लंबी यानी सैकड़ों किलो मीटर चौड़ाई वाली होती है, यानी की लहरों के निचले हिस्से के बीच का फासला सैकड़ों किलोमीटर का होता है। पर जब यह तट के पास आती है तो लहरों के निचले हिस्से के बीच का फासला सैकड़ों किलोमीटर का होता है पर जब यह पद के पास आती है तो लहरों का निचला हिस्सा जमीन को छूने लगता है: इनकी गति कम हो जाती है और ऊंचाई बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में जब यह तक से टक्कर मारते हैं तो तबाही होती है,गति 420 किलोमीटर प्रति घंटे तक और ऊंचाई 10 से 18 मीटर तक यानी खारे पानी की चलती दीवारें अक्सर समुद्री भूकंप की वजह से यह तूफ़ान पैदा होता है, प्रशांत महासागर में यह तूफान एक आम बात है और बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर में अरब सागर में नहीं। इसलिए शायद भारतीय भाषाओं में इनके लिए विशिष्ट नाम नहीं है। कारण सुनामी लहरों के पीछे वैसे तो कई कारण होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा असरदार कहां पर है भूकंप इसके अलावा जमीन धंसने ज्वालामुखी फटने,किसी तरह का विस्फोट...
सामाजिक अध्ययन का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है।सामाजिक अध्ययन में हमारी संस्कृति कला, साहित्य, इतिहास, खेलकूद, हमारी राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था ,भौतिक विज्ञान तथा समस्त जीवो का अध्ययन करता है। इसके अंतर्गत समस्त विषयों का अध्ययन कराया जाता है । जिसकी सहायता से हम देश दुनिया से संबंधित जानकारी पढ़ सकते हैं। जो व्यक्ति देश विदेश के बारे में रुचि रखते हो उनके लिए सामान्य ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज् उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।