सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Circulatory system (परिसंचरण तंत्र) लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Circulatory system

परिसंचरण तंत्र(circulatory system) उच्च, बहुकोशिकीय जंतुओं में आवश्यक पदार्थों की आपूर्ति एवं आवश्यक पदार्थों का   बहिष्करण सीधे कोशिका द्वारा नहीं होता,इसीलिए इन्हें एक परिवहन तंत्र की आवश्यकता होती है जिसे परिसंचरण तंत्र कहते हैं। परिसंचरण तंत्र के कार्य Function of circulatory system *यह पोषक पदार्थ जैसे:-ग्लूकोज, वसीय अम्ल,विटामिन आदि का अवशोषण केंद्र से शरीर के विभिन्न भागों तक परिवहन करता है । *यह नाइट्रोजनी पदार्थ जैसे:- अमोनिया, यूरिया,यूरिक अम्ल आदि का शरीर के विभिन्न भागों से उत्सर्जित अंग तक परिवहन करता है। *यह हार्मोन का अन्त: स्त्रावी ग्रंथि से लक्ष्यी अंगों तक परिवहन करता है। *यह फेफड़ों से शरीर की कोशिकाओं एवं उत्तको को तक ऑक्सीजन का परिवहन करता है । रुधिर परिसंचरण तंत्र Blood circulatory system रुधिर परिवहन तंत्र तीन अवयवों का बना होता है। 1) हृदय (heart) यह मोटा, पेशीय रुधिर को शरीर में प्रवाहित करने वाला अंग है। 2) रुधिर नलिकाए(blood vessels) रुधिर नलिकाए दो प्रकार की होती हैं *धमनिया (arteries) मोटी विद्युत रोधी नलिका ए जो रुधिर को हृदय से विभिन्न अंगों में पहुंच...