भारत में प्रतिभूती-मुद्रण एवं सिक्कों का उत्पादन:-
भारत में प्रतिभूति मुद्रण एवं सिक्कों का उत्पादन निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है।
*छापेखाने (printing press)
1.इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक (महाराष्ट्र)
नासिक रोड स्थित भारत प्रतिभूति (India security press) मैं दांत संबंधी लेखन सामग्री, डाक एवं डाक भिन्न टिकटो, अदालती एवं गैर अदालती स्टांपो, बैंको(RBI तथा SBI) के चेको, राष्ट्रीय बचत पत्र आदि के अलावा राज्य सरकारों, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्तीय निगमो, आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई की जाती है।
सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद की स्थापना दक्षिण राज्यों की डाक लेखन सामग्री की मांगों को पूरी करने के लिए वर्ष 1982 में की गई थी। ताकि भारत प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक रोड के उत्पादन की अनूपूर्ति की जा सके।
3. करेंसी नोट प्रेस, नासिक (महाराष्ट्र)
नासिक रोड स्थित करेंसी नोट प्रेस 10,50,100,500 तथा 1000 रुपए के बैंक नोट छापते हैं और उनकी पूर्ति करते हैं।
4. बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश)100वास स्थित बैंक नोट प्रेस 20,50,100 और 500 रुपये के उच्च मूल्य वर्ग के नोट छपते हैं।बैंक नोट प्रेस का स्याही का कारखाना प्रतिभूति, पत्रों की स्याही का निर्माण भी करता है।
5.शहाबनी(पश्चिम बंगाल) तथा मैसूर (कर्नाटक) के भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रन लिमिटेड:-
दो नई एवं अत्याधुनिक करंसी नोट प्रेस मैसूर (कर्नाटक) तथा (पश्चिम बंगाल) मैं स्थापित की गई है । यहां भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में करेंसी नोट छापे जाते हैं । इन नए मुद्रणालय मैं 1998-99 तक 10,000 मिलियन करेंसी नोट का वार्षिक मुद्रण का अनुमान था। देवास तथा नासिक रोड स्थित करेंसी नोट प्रेस में प्रति वर्ष 6,000 मिलियन करेंसी नोट का मुद्रण होता है।
बैंकाक करेंसी नोट कागज तथा नान-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागज का उत्पादन करने के लिए सिक्योरिटी पेपर मिल होशंगाबाद में 1967-68 मैं चालू की गई थी।
टकसाल (Mints)
सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परत करने एवं तमगो का उत्पादन करने के लिए भारत सरकार की पांच तकसाले मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेरोपल्ली तथा नोएडा में स्थित है। मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता की टकसाले, काफी समय पहले क्रमश: 1830,1903 और 1950 में स्थापित की गई। जबकि नोएडा की टकसाल 1989 में स्थापित की गई थी। मुंबई तथा कोलकाता की टकसालों में सिक्क के अलावा विभिन्न प्रकार के पदको (मेडल) क भी उत्पादन किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें